Malaika Arora के पापा अनिल के सुसाइड की वजह साफ नहीं
बांद्रा स्थित अपने निवास की छत से कूदे
मर्चेंट नेवी से वीआरएस लेकर बांद्रा स्थित अपने घर में रह रहे मलाइका अरोरा के पिता अनिल ने आयशा मेनोर की छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली लेकिन इसकी वजह अब तक पता नहीं लग सकी है.
अनिल और उनकी पत्नी के बीच तलाक हो चुका था लेकिन वे फिर भी साथ ही रहते थे और महज बारह घंटे पहले ही मलाइका और अमृ़ता, यानी दोनों बेटियां उनसे मिलकर खुशी खुशी गई थीं, इस मुलाकात के बाद मलाइका पुणे निकल गईं लेकिन सुबह ही उन्हें खबर दी गई कि उनके पिता ने छठवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है. पहली नजर में पुलिस भी इसे आत्महत्या का ही मामला मान रही है लेकिन सभी कोण से देखने के लिए फोरेंसिक जांच भी चल रही है. पहले कुछ रिपोर्ट में बताया गया कि अनिल स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते यह कदम उठाने का सोच सकते थे लेकिन उनकी पत्नी जोएस के अनुसार अनिल को सिवा घुटना दर्द के और कोई ऐसी तकलीफ नहीं थी जिसके चलते वे इतना बड़ा कदम उठा लेते. मलाइका को सांत्वना देने उनके पूर्व पति भी पहुंचे और अर्जुन कपूर भी वहां मौजूद रहे, बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी पिता को खोने का दुख साझा करने के लिए मलाइका के घर पहुंचे.