Mahua Moitra के बोल बिगड़ते ही जा रहे हैं
इस बार महिला आयोग की अध्यक्ष पर कहे बेतुके बोल
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा इस बार फिर चुन कर आ गई हैं तो उनके तेवर तीखे से तीखे होते जा रहे हैं. पहले तो उन्होंने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान मोदी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई, उसके बाद जब बोलने का मौका मिला तो उन्होंने न्यायपालिका को लेकर ही पूरी भड़ास निकाल डाली और अब उनके निशाने पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अधयक्ष रेखा शर्मा आ गई हैं.महुआ ने शर्मा के खिलाफ बेहूदी टिप्पणी की है जिससे विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल रेखा शर्मा हाथरस की घटना के बाद वहां स्थिति का जायजा लेने पहुंची थीं और एक व्यक्ति उनके लिए छतरी लेकर साथ चल रहा था. इस पर एक पत्रकार ने लिखा कि ये अपने दाते खुद क्यों नही पकड़ सकते. महुआ ने बेहद बेहूदा तरीके से इसका जवाब देते हुए ऐसी टिप्पणी की कि उस पर हंगामा हो गया. वैसे जिस पत्रकार ने यह सवाल उठाया था उन्हें भी सोशल मीडिया पर अच्छे जवाब मिले, एक यूजर ने उमर अब्दुल्ला की ऐसी ही तस्वीर शेयर की जिसमें कोई दूसरा उनका छाता उठाए हुए है, यूजर ने पूछा कि आपने इनसे जरूर पूछा होगा कि ये अपना छाता क्यों नही उठा सकते. दरअसल ये निधि राजदान हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्हीं की वजह से उदमर और पायल अब्दुल्ला का परिवार बिखरा है और उसी संदर्भ में यह सवाल पूछा गया. वैसे महुआ की शिकायत लोकसभा सांसद तक पहुंच चुकी है और मांग की गई है कि उन्हें सांसदी के लिए अयोग्य घोषित किया जाए.