Mahakal गर्भगृह में आग की घटना पर जांच के आदेश
आज सुबह भस्मारती के दौरान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भड़की आग में 13 लोगों के घायल होने की सूचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. अपने सोशल मीउिया हैंडल एक्स पर उन्होंने लिखा है ‘मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान फैली आग की घटना पर पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई घटना बेहद दर्दनाक है। मैं घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं’ इस बीच घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हो गए हैं और सभी घायलों को एक एक लाख रुपए की सहायता राशि देने के भी आदेश दे दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि गर्भगृह में भड़की आग नंदीहॉल तक भी बढ़ी थी लेकिन उपस्थित लोगों की सूझबूझ और तत्परता के चलते इसे बुझा लिया गया.