August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Lebanon में हिजबुल्ला पर हुआ ‘पेजर अटैक’, हजारों घायल

ईरान के राजदूत भी हुए हैं घायल

लेबनान में पेजर में हुए धमाकों में सैकड़ों के घायल होने और कुछ के मारे जाने की भी खबर है, ये सभी धमाके पेजर से हुए हैं. कुछ अपुष्ट खबरों में तो मृतकों की संख्या भी हजार से ज्यादा तक बताई जा रही है लेकिन अभी तक संख्या को लेकर कुछ तय तौर पर नहीं कहा जा सकता है. बताया जा रहा है कि ये पेजर जिनमें आज धमाके हुए, कुछ ही समय पहले हिजबुल्ला संगठन ने अपने संगठन वालों को इस्तेमाल करने के लिए कहा था ताकि वे स्मार्ट फोन से पकड़ में आने की संभावना से बच सकें.

हिजबुल्ला ने तुरंत अपने संगठन के सभी लोगों से इन पेजर्स को फेंक देने को कहा है. दरअसल पिछले कुछ समय से हिजबुल्ला ने फोन की जगह पेजर के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है और वे अपने संगठन के लेागों को पेजर देकर इन्हें ही इस्तेमाल करने को कह रहे थे. अब इस संगठन की ओर से कहा गया है कि ये पेजर पहली बार लिए गए थे जबकि इससे पहले इनका इस्तेमाल नहीं किया गया था. इन धमाकों में ईरान के राजदूत मोज्टाबा अमानी भी बुरी तरह घायल हुए बताए जा रहे हैं. हिजबुल्ला इन दिनों इजराइल से छाया युद्ध में जुटा हुआ है और इन धमाकों को लेकर माना जा रहा है कि यह उसका अब तक की सबसे बड़ी सुरक्षा गड़बड़ी है.