Kolkata लवली मोइत्रा ने न्याय मांग रहे डॉक्टरों को कहा कसाई
अभिनेत्री रहीं लवली मोइत्रा के पति कोलकाता पुलिस में ही पदस्थ
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के विधायक आरजी कर अस्पताल मामले में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर न्याय मांगने वाले डॉक्टर्स को कसाई कहने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
कोलकाता में डॉक्टर मृतका के लिए न्याय और अपने लिए सुरक्षा की माँग कर रहे हैं. ममता सरकार इसे पूरी ताकत से दबाने में लगी हुई है. एक मौके पर ममता ने डॉक्टरों के प्रदर्शन को सही बता दिया लेकिन बाकी समय वो भी डॉक्टरों को धमकी ही दे रही हैं कि यदि एफआईआर हो गई तो प्रदर्शन करने वालों का करियर खराब हो जाएगा. कैंपस में सीआईएसएफ को मूलभूत सुविधा तक न देने के चलते केंद्र को सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा है और ऐसे माहौल में यदि टीएमसी के विधायक इन डॉक्टरों केा कसाई कहते हैं तो माना तो यही जाएगा कि सब कुछ ममता दीदी की सहमति से हो रहा है. ताजा मामले में कभी अभिनेत्री रही और मौजूदा टीएमसी विधायक लवली (अरुंधति) मोइत्रा मंच से डॉक्टरों को कसाई कहती दिख रही हैं.
वीडियो में टीएमसी विधायक अरुंधति मैत्रा उर्फ लवली मैत्रा साफ कह रही हैं कि प्रदर्शन करने वाले लोग मनुष्य न होकर अब कसाई में बदल रहे हैं. अब इसे लेकर लवली के खिलाफ शिकायत की गई है. इसमें खास बात यह भी है कि विधायक महोदया कोलकाता पुलिस में एक आईपीएस की पत्नी हैं, कोलकाता पुलिस का रवैया इस मामले में पहले दिन से संदिग्ध ही रहा है, ऐसे में लवली की टिप्पणी ने डॉक्टरों को और भड़का दिया है. इससे पहले टीएमसी के उदयन गुहा, अरूप चक्रवर्ती, कुणाल घोष भी ऐसी बयानबाजी कर चुके हैं. अब लवली मैत्रा का एक और वीडियो वायरल है जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि उन्हें ममता के विरोधियों से निपटना आता है और ममता बनर्जी पर उठने वाली उंगलियों को “नीचे” करना भी आता है.