Kolkata में मुख्यमंत्री आवास की देहरी से लौटना पड़ा डॉक्टरों को
सीएम आवास के अंदर भी नहीं जाने दिया गया, लौटना पड़ा जूनियर डॉक्टर्स को
ममता बनर्जी और कोलकाता मामले में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के बीच की बैठक एक बार फिर टल गई है, ममता के निवास पर देहरी डॉक्टरों को तब लौटना पड़ा जब उनकी लाइव स्ट्रीमिंग की मांग स्वीकार नहीं की गई और जो प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था उसे दरवाजे पर ही यह कह दिया गया कि आपकी शर्तें हम स्वीकार नहीं कर सकते.
दरअसल ममता ने मीटिंग से पहले एक अच्छा खासा भावुक संदेश भी डॉक्टरों को दिया और यह भी जताने की कोशिश की कि वो डॉक्टरों को अपना मानती हैं क्योंकि वो खुद प्रदर्शन और धरनों के चलते ही राजनीति में आई थीं. इस तरह की बातों के फेर में आकर डॉक्टर यह मानकर उनके निवास तक मिलने पहुंच गए कि ममता बाहर उनसे बात कर सकेंगी लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने आवास के दरवाजे पर खड़े जूनियर डॉक्टरों से इतनी ही बात की कि हम आपको लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति नहीं दे सकते और न ही तय संख्या से ज्यादा लोगों को अंदर आने दिया जा सकता है. ममता ने अपने दरवाजे पर आए डॉक्टरों से कहा कि आप दो घंटे से बारिश में खड़े हैं, मैं आप भी बातचीत के इंतजार में ही हूं लेकिन सुप्रीम कोर्ट में केस चलने की वजह से हम स्ट्रीमिंग की अनुमति नहीं देंगे. अपनी पांच मांगों में से एक के भी पूरा न होने की स्थिति बनती देख डॉक्टरों ने बैठक किए बिना ही वापस लौट जाने का फैसला ले लिया. ममता ने देहरी पर खड़े डॉक्टरों से कहा कि यदि आपको यही सब करना था तो आप आए ही क्यों? उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार कर प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स उनका बार बार अपमान कर रहे हैं. आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म के बाद जिस डॉक्टर की हत्या कर दी गई उसकी मां ने एक बार फिर ममता बनर्जी के व्यवहार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वे कह रही हैं कि यदि कोई दोषी पाया गया तो जरुर सजा दिलाएंगी लेकिन कई तथ्यों को छुपाने वालों वगैरह पर हम उनसे अधिक पारदर्शी होने की उम्मीद कर रहे थे.