August 5, 2025
ट्रेंडिंग

Kolkata मामले में ममता और डॉक्टरों की मुलाकात

ममता आखिर मिलीं जूनियर डॉक्टर्स से कहा रात भर सो नहीं पाई
आरजी कर अस्पताल मामले में लंबे गतिरोध के बाद आज ममता बनर्जी न सिर्फ जूनियर डॉक्टरों से मिलीं बल्कि उनसे भाुवक अपील भी की. ममता ने कहा कि रात में तेज बारिश थी और आप लोग प्रदर्शन करते हुए बाहर थे इसलिए मैं भी रात भर सो नहीं सकी. ममता ने प्रदर्शग्नकारी डॉक्टरों से कहा कि मैं खुद प्रदर्शनकारी रही हूं और इसी के जरिए राजनीति में आई हूं इसलिए बेहतर समझती हूं कि आपकी क्या स्थिति है लेकिन आप लोग काम पर लौट आइये, सीनियर्स आपके बिना काम नहीं कर सकेंगे और मरीज तो परेशान हो ही रहे हैं.
ममता बनर्जी ने एक तरफ तो यह भी बता दिया कि वे खुद ऐसे विरोध और प्रदर्शनों से निकली हैं वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों को यह भी याद दिला दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई की बात कही है लेकिन हम कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, डॉक्टरों से उन्होंने यह भी कहा कि मैं यहां सीएम की हैसियत से नहीं आई हूं लेकिन आपको भी यह समझना होगा कि इस प्रदर्शन में राजनीतिक रंग जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफे से बात हल होती हो तो मुझे इस्तीफा देने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन आप यह भी समझिए कि जो लोग इसमें राजनीति जोड़ रहे हैं उन्हें सिर्फ मेरी कुर्सी से सरोकार है न कि इस मामले में न्याय से कोई मतलब है.