Kolkata मामले में पुलिस कमिश्नर हटाए गए
स्वास्थ्य सचिव को हटाने पर ममता बोलीं सबको हटा दें तो काम कैसे होगा
आरजी कर अस्पताल मामले पर मृतका के लिए न्याय मांग रहे डॉक्टर्स को सोमवार को सीएम से मुलाकात का ‘आखिरी मौका’ दिया गया तो डॉक्टर्स ने भी लाइव स्ट्रीमिंग की मांग छोड़कर ममता से मिलने का फैसला किया. लंबी बैठक के बाद ममत ने पुलिस कमिश्नर पुनीत गोयल को हटा देने की मांग मान ली. उन्होंने डीएमई और डीएचएस को भी हटाने की मांग पर सैद्धांतिक सहमति दे दी लेकिन बात स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को लेकर अटक गई. ममता का कहना है कि सीबीआई जांच की मांग की गई थी तो वह हो ही रही है, अब और तीन मांग मान लेने के बाद डॉक्टरों की पांच प्रमुख मांगों में से चार मान ली गई हैं लिहाजा प्रदर्शनकारियों को वापस काम पर लौट आना चाहिए.
दूसरी तरफ डॉक्टरों का कहना है कि वादे करने और उनके पूरे होने के बीच में भी गड़बड़ की संभावना होती है इसलिए वे अभी काम पर नहीं लौट रहे हैं. डॉक्टर्स को अपनी वह मांग भी छोड़ना पड़ी जिसमें वे बातचीत की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग कर रहे थे, इस मांग को लेकर ममता की पार्टी के सांसद ने और भड़काने वाले बयान देते हुए कह दिया कि यदि सभी बातें कैमरे के सामने ही होना है तो आप लोग जो ऑपरेशन करते हो वहां से भी लाइव करना चाहिए ताकि पारदर्शिता तो रहे. वैसे डॉक्टर्स ने कोलकाता कमिश्नर गोयल को हटाए जाने के निर्णय को नैतिक जीत बताया है और कहा है कि वादे पूरे हो जाने तक वे स्वास्थ्य भवन यानी विभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन जारी रखेंगे. मंगलवार को ही सुप्रीमकोट में भी मामले की सुनवाई होनी है, यह सुनवाई हो जाने के बाद बैठक होगी और तभी प्रदर्शन जारी रखने या न रखने पर फैसला लिया जाएगा.