Kolkata Case ममता दीदी ने धमकाया, करियर खराब हो जाएगा
पहले कहा गुस्सा जायज, अब कहा राज्य सरकार को अधिकार
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल में हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर आक्रोशित डॉक्टर्स अब भी नाराज हैं और दूसरी तरफ एक बार इस गुस्से को सही बता चुकी ममता बनर्जी के तेवर भी अब बदल गए हैं.
ममता दीदी ने डॉक्टर्स को न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की वह बात याद दिलाई जिसमें डॉक्टर्स को वापस काम पर लोटने के लिए कहा गया है बल्कि यह भी बता दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने रराज्य सरकार को काम पर न लौटने वालों पर कार्रवाई करने का अधिकार भी दिया है. इससे भी आगे जाते हुए ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को धमकाते हुए कहा कि यदि आपके खिलाफ एफआईआर कर दी गई तो आपका करियर खराब हो जाएगा यह बात जरुर याद रखिए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इससे पहले डॉक्टरों को लेकर बार बार अपना रुख बदलती रही हैं और एक बार उन्होंने यह कहा कि वे डॉक्टरों का गुस्सा समझती हैं और यह जायज भी है लेकिन इसके बाद वो लगातार इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाने का संकेत दे रही हैं. वैसे ममता दीदी की नाराजी सिर्फ इस मामले में न्याय मांग रहे डॉक्टर्स के लिए ही नहीं है बल्कि वो न्यूज चैनल्स और अखबारों से भी नाराज हैं इसी के चलते उन्होंने तय किया है कि कम सम कम तीन न्यूज चैनल्स पर तो वो प्रवक्ता नहीं भेजेंगी, ये वो चैनल्स हैं जिन्हें लेकर ममता का कहना है कि इन्होंने हमारी सरकार को निशाने पर लेकर टारेगेटेड रिपोर्टिंग की है. उधर ममता दीदी अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल से भी नाराजी जता चुकी हैं जिन्होंने आरजी कर अस्पताल मामले को लेकर न्याय की मांग की और एक ने इस संदर्भ में गाना गाया तो दूसरे ने अपना बंगााल का कार्यक्रम ही स्थगित कर दिया. वैसे जिस अंदाज में बनर्जी ने डॉक्टरों को धमकाया है उसके बाद नाराजी और बढ़ रही है.