Kinner Akhada ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा
ममता का विरोध करने वालों पर जानलेवा हमला भी हुआ था हिमांगी ने लगाया था त्रिपाठी पर आरोप
किन्नर अखाड़ा जिस दिन से अस्तित्व में आया है तभी से यह विवादों में बना हुआ है और इस महाकुंभ में तो इसकी सबसे ज्यादा चर्चा रही है. पहले ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जानेपर हंगामा रहा और उसके बाद उन्हें यह पदवी देने वाली लक्ष्मी त्रिपाठी सहित ममता को अखाड़े से हटा देने की खबरें सुर्खियों में रहीं. अब ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देते हुए कहा है कि कुछ लोगों को उनको यह पद दिया जाना पसंद नहीं था इसलिए वो अब पद छोड़ रही हैं. वैसेअब मामला इन सबसे आगे बढ़ चुका है और बात जानलेवा हमले किए जाने तक आ गई है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में किन्नर गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वो घायल हैं.
खुद को जगद्गुरु कहने वाली हिमांगी पर हमला करवाने का आरोप लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर लगाया गया है. शनिवार रात हुए इस हमले को लेकर हिमांगी सखी और उनके चेलों की ओर से कहा गया है कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपने 50-60 गुर्गों के साथ हमला किया और जो लोग त्रिपाठी के साथ आए थे उनके पास त्रिशूल, फरसे जैसे हथियार भी थे. दरअसल ममता कुलकर्णी को पैसा लेकर महामंडलेश्वर पद दिए जाने की बात कहते हुए हिमांगी सखी ने लगातार इस बात का विरोध किया था कि ममता कुलकर्णी को नियमों के खिलाफ महामंडलेश्वर नहीं बनाया जाना चाहिए. दूसरी तरफ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की ओर से कहा गया है कि हिमांगी सखी की ओर से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं और ऐसे किसी भी महले में त्रिपाठी या उनके गुट का कोई हाथ नहीं है.