Khatu Shyam Mela लक्खी सीकर में शुरु हुआ
सीकर में खाटू श्याम मेले ‘लक्खी’ की शुरुआत 12 मार्च से हो गई है और यह मेला 21 तारीख तक चलेगा. खाटू श्याम तीर्थ में यह मेला हर साल फागुन मास में लगता और इसी बीच खाटू श्याम का प्रकटोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाता है. इस मेले को लक्खी के नाम से जाना जाता हे और इस साल लक्खी की शुरुआत मंगलवार 12 मार्च से है और यह मेला अगले दस दिन चलेगा और इस बीच लाखों श्रद्धालु खाटू श्यामजी के दर्शन करने पहुंचेंगे. माना जाता है कि फागुन के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही बर्बरीक ने अपना शीश श्रीकृष्ण को अर्पित कर दिया था और इसी संदर्भ में यह मेला भी लगता है.इस साल खाटू श्याम का प्रकटोत्सव 20 मार्च को पउ़ेगा और इसके अगले दिन यानी 21 मार्च को सुजानगढ़ से आए निशान चढ़ाए जाने के बाद यह मेला समाप्त होगा. इस मेले के लिए इस बार प्रशासन ने खास व्यवस्थाएं की हैं और श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन भी चलाई गई हैं.