August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Khattar Cabinet का इस्तीफा सैनी हरियाणा के नए सीएम

हरियाणा के मुख्समंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया है और अब उनकी जगह नायाब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. यह घटनाक्रम यूं तो जेजेपी के साथ भाजपा का गठबंधन टूटने के साथ सामने आया है लेकिन साथ ही खट्‌टर के बारे में कहा जा रहा है कि वे करनाल सीट से लोकसभा चुनाव के लिए उतारे जा सकते हैं.कल ही दुष्यंत चौटाला की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात के बाद से यह कयास लग रहे थे कि हरियाणा में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है लेकिन यह बदलाव पूरी केबिनेट के बदलाव के तौर पर सामने आएगा इसके बारे में अनुमान नहीं लगाया जा रहा था. जेजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद अब राज्य में नए सत्ता समीकरण बन गए हैं और उनमें भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ भी सकती हैं जो सीधे लोकसभा चुनावों पर असर डाल सकती हैं. हालांकि समर्थन वापसी के बाद भी भाजपा के पास अभी हरियाणा में बहुमत रहेगा लेकिन असर दूर तक दिखना तय है.