August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Kejriwal की हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ी

अरविंद केजरीवाल की दिल्ली शराब घोटाले में न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ गई है. तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की पेशी कराई गई. अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था, उधर मनीष सिसोदिया और के कविता की भी न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा गई है. 12 जुलाई को पेशी पर केजरीवाल की हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई गई थी, केजरीवाल की तरफ से बार बार अपनी गिरफ्तारी को अवैधानिक बताया जा रहा है लेकिन सीबीआई का कहना है कि उसने पर्याप्त और पुख्ता सबूतों के आधार पर ही दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार किया है.

वैसे अब आम आदमी पार्टी में भी इस बात को लेकर चर्चाएं चल पड़ी हैं कि जो नियम मनीष सिसोदिया के लिए लागू करते हुए उनसे इस्तीफा ले लिया गया था वही नियम केजरीवाल पर लागू किया जा सकता है क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री की मौजूदगी के बिना काम पर असर पड़ रहा है और केजरीवाल को जितना समय बाहर वालों से मलने के लिए दिया जाता है उसमें आप वालों की मुलाकात तो उनसे कम ही हो पाती है क्योंकि ज्यादातर समय वकीलों को दे दिया जाता है.