August 3, 2025
ट्रेंडिंग

Kejriwal की गिरफ्तारी में साजिश नहीं-हाइकोर्ट

केजरीवाल को हाइकोर्ट से भी राहत नहीं, एलजी को सीएम का पत्र, आतिशी को फहराने दें झंडा

अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को द्वेषपूर्ण बताते हुए हाइकोर्ट से राहत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने कहा कि उन्हें इस गिरफ्तारी में कोई साजिश या द्वेष नजर नहीं आ रही है.

सीबीआई ने भी कोर्ट को बताया कि केजरीवाल के प्रभाव के चलते ही कई गवाह उनके बाहर रहते सामने नहीं आ रहे थे लेकिन उनके कैद में होने के बाद ही यह संभव हुआ है कि न सिर्फ गवाह आकर बयान दर्ज करा रहे हैं बल्कि दो तो सरकारी गवाह भी बन चुके हैं जबकि यदि केजरीवाल बाहर तो यह मुश्किल ही था. जब केजरीवाल को उनके वकीलों ने यह बात बताई तो अब उन्होंने दिल्ली एलजी को इस बारे में पत्र लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस पर उनकी जगह आतिशी मार्लेना को झंडा फहराने की अनुमति दी जाए. केजरीवाल के इस पत्र के बाद यह साफ हो गया है कि आतिशी ही उनके बााद नंबर दो पर मानी जा रही हैं भले ही उन्हें अधिकृत रुप से उपमुख्यमंत्री का पद न दिया गया हो लेकिन सौरभ भारद्वाज सहित कई अन्य आप मंत्रियों से आतिशी का कद बड़ा है क्योंकि केजरीवाल ने पहले ही उन्हें अधिकतर मंत्रालय सौंप रखे हैं साथ ही उन्हें ही मुख्यमंत्री के स्थान पर झंडा फहराने का अधिकार देने की मांग की है.