Kejriwal को नहीं मिली राहत 14 दिन की सीबीआई कस्टडी में रहेंगे
दिल्ली की सल्तनत को जेल से चला रहे केजरीवाल को आज बहुत उम्मीद थी कि सीबीआई को मिली तीन दिन की रिमांड खत्म होने के बाद उनके वकील उन्हें राहत दिला देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अदालत को सीबीआई के तर्कों में दम नजर आया और इसके मद्देनजर अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक के लिए केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में दे दिया है. आज पित को शीशमहल ले जाने की उम्मीद में सुनीता केजरीवाल भी पहुंच गई थीं और वकीलों की भी बड़ी सेल भी पूरी तरह से तैयारी कर पहुंच चुकी थी लेकिन सीबीआई ने अदालत को बताया कि न तो केजरीवाल जांच में मदद कर रहे हैं और न ही शराब नीति या पूरे घोटाले पर कोई जवाब दे रहे हैं. सीबीआई ने कहा कि अब तक की जांच में केजरीवाल सिर्फ सवाल टालते ही रहे हैं और उनका रवैया सहयोग वाला कतई नहीं है. इस सबके बाद दिल्ली सीएम के वकीलों की फौज को निराश होना पड़ा क्योंकि सीबीआई को अदालत ने केजरीवाल की सुपुर्दगी दे दी और दो चार दिन नहीं बल्कि पूरे 14 दिन के लिए पूछताछ की अनुमति भी मिल गई. अब 12 जुलाई तक सीबीआई सारी पूछताछ करती रहेगी.