Kathua जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, चार जवान शहीद
सेना पर घात लगा कर हमला करने के बाद चार भारतीय जवानों के शहीद होने और छह के घायल होने की खबर अब कठुआ से आ रही है. कठुआ के बिलावर-बदनोता के बरनूड में दोपहर चार बजे के आसपास ऊंचाई पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सैन्य वाहन पर हमला कर दिया. घायल जवानों को बिलावर भिजवाया गया है. पिछले कुछ समय में आतंकियों के इस तरह के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आज का हमला भी इससे अलग नहीं है. पिछले एक महीने में यह पांचवीं ऐसी घटना है. आतंकी घात लगाकर ही बैठे हुए थे क्योंकि उन्हें पता था कि सेना की गाड़ियां इधर से गुजरने वाली हैं और सैनिकों की गाड़ी के पहुंचते ही ताबड़तोड़ हमला कर चार जवानों की जान ले ली. इस सैन्य वाहन में 22 गढवाल राइफल्स के जवान थे जिन पहले ग्रेनेड फैंका गया. सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से गोलाबारी होती रही. अब पैरा कमांडो के साथ ऑपरेशन करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई ताकि इन हमलावर आतंकियों को भागने का मौका न मिल सके.
