August 2, 2025
ट्रेंडिंग

Kashmir का नाम कश्यप रखा जा सकता है- अमित शाह

कश्मीर पर आधारित किताब के विमोचन के दौरान कहा

इस बात की चर्चा अब जोर पकड़ चुकी है कि मोदी सरकार जम्मू कश्मीर का नाम बदलकर कश्यप करने पर विचार कर रही है. दरअसल एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान ने इस बात को हवा दे दी है. अमित शाह ‘जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख थ्रू द एजेस’ नाम की पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में थे.यहां उन्होंने अपने भाषण में कहा कि कश्मीर का नाम कश्यप के नाम पर हो सकता है. गृहमंत्री का यह बयान इस बात के लिए काफी था कि चर्चाएं जोर पकड़ लें कि क्या अगले ही संसद सत्र में इस काम को अंजाम दे दिया जाएगा.

हालांकि अपने लंबे भाषण में अमित शाह ने काफी कुछ कहा जिसमें इतिहास को कुछ सरकारों द्वारा तोड़ने मरोड़ने की बात से लेकर इतिहासकारों से प्रमाण के आधार पर इतिहास लिखने तक का आग्रह शामिल था लेकिन उनके एक वाक्य ने हलचल मचा दी. शाह ने कहा कि शाह ने कहा कि कश्मीर का भारत से न टूटने वाला जोड़ है. आजादी के बाद जो गलतियां हुई, उन्हें अब सुधारा गया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में ही भारत की संस्कृति की नींव पड़ी थी और यहां का नाम कश्यप पर रखा जा सकता है.