August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Karnataka में सिद्धा सरकार के चालीस विधायक नाराज

वादों पर चुनाव जीता लेकिन अब जनता सवाल कर रही

कर्नाटक में कांग्रेस कई सारे वादे कर सत्ता में तो आ गई है लेकिन अब विधायकों के लिए बड़ी मुश्किल यह है कि वे जनता के बीच कैसे जाएं. खबर तो यहां तक हैं कि विधायकों में नाराजगी है कि जब फंडिंग की व्यवस्था नहीं थी तो वादे किए ही क्यों. ऐसे ही हालात बने रहे तो 40 विधायक ऐसे हैं जो इस्तीफा दे कर बरी हो जाना चाहते हैं. किसी भी योजना की बात आती है तो सरकार की तरफ से कह दिया जाता है कि पैसा ही नहीं है, कुछ विध्ररयक दूसरी समस्याएं भी गिनाने में गले हुए हैं. सांसद गोविंद कर्लोज का कहना है कि सिद्धारमैया सरकार के शुरुआती कुछ महीने ठीक रहे लेकिन इसके बाद काम अटकने लगे. सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने जो वादे कर दिए थे उन्हें भी पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा है और विधायक जनता के बीच जाएं तो लोग न सिर्फ सवाल करते हैं बल्कि घेराव तक करने लग गए हैं. जिन चालीस विधायकों की बात सामने आई है उनकी सीएस नादगौड़ा कर रहे हैं. सीएम से हुई उनकी तीखी बहस भी चर्चा में है और अब वो सिद्धा के सामने सीधे खड़े हैं. नराजगी की चिट्‌ठी हाइकमान तक पहुंच गई है. चित्रदुर्ग में एसडीएम और विधायक के बीच बहस भी इसीलिए हो गई थी कि विधायक काम कराने की बात बोल रहे थे और अधिकारी का कहना था कि जब फंड ही नहीं है तो मैं काम कैसे करा सकता हूं.