August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Jagannath Mandir का रत्न भंडार 46 साल बाद खुला

सैकड़ों तोला सोना, रत्न, जवाहरात से भरा है यह कक्ष
पुरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार रविवार को 46 साल बाद फिर खुला. 11 सदस्यों की एक टीम की निगरानी में यह रत्न भंडार खुला. इसमें मिलने वाली चीजें इतनी ज्यादा हैं कि इनकी गिनती में समय लगेगा लेकिन शुरुआती तौर पर 100-100 तोले के आभूषण सहित इसमें अकूत संपत्ति नजर आई है. उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीश बिश्वनाथ रथ, जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी, एएसआई से डीबी गडनायक और गजपति महाराजा के प्रतिनिधि सहित 11 लोग उस टीम का हिस्सा हैं जिसके सामने यह भंडार खोला गया. कीमती सामानों की तुरंत सूची तैयार नहीं कर रही है. उड़ीसा मुख्यमंत्री की ओर से इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा गया है कि, ‘भगवान जगन्नाथ की इच्छा पर, ‘उड़िया अस्मिता’ की पहचान के साथ उड़िया समुदाय ने आगे बढ़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. आपकी इच्छा पर, पहले भी जगन्नाथ मंदिरों के चारों द्वार खोले गए थे. आज, आपकी इच्छा से 46 साल बाद एक बड़े उद्देश्य के लिए रत्न भंडार खोला गया.