Israel ने कहा हमास का अंत करीब
हानिया का प्रिय कमांडर दीफ भी मारा गया
इस्राइल ने हमास चीफ हानिया की मौत के कुछ ही घंटे में एक और खुलासा करते हुए कहा है कि इजराइल का एक और बड़ा दुश्मन, अक्टूबर में इजराइल पर हमले का मास्टरमाइंड शीर्ष सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ मारा गया है. दीफ एयर स्ट्राइक में मारा गया लेकिन उसकी पुष्टि जरा देर से हो पाई. इजराइल सेना ने अपने बयान में बताया है कि हमास कमांडर दीफ गाजा के खान यूनिस में किए गए एक एयर स्ट्राइक में पहले ही मारा गया था हालांकि उसके मारे जाने की पुष्टि अब जाकर हो सकी है.
माना जा रहा है कि 13 जुलाई के हमले में ही उसकी मौत हो गई थी लेकिन हमास ने इस बात को छुपाए रखा और चूंकि दीफ बेहद खुफिया तरीके से रहता और अपने ऑपरेशंस को अंजाम देता था इसलिए उसकी मौत कीर पुष्टि में पंद्रह दिन से ज्यादा का समय लग गया. इस्राइल सरकार ने कहा है कि हानिया और दीफ की मौत के बाद हमास का खात्मा करीब ही है. इज-अल-दीन अल कसाम ब्रिगेड का सालों साल कमांडर रहा दीफ हमास की सैन्य ताकत का बड़ा स्तंभ था. सात अक्तूबर को इजराइल पर हमले में भी उसकी बड़ी भूमिका थी.