Israel ने बंद कराया रामल्ला में अल जजीरा
कोर्ट का ऑर्डर दिखाकर प्रसारण 45 दिनों रोकने को कहा
लेबनान के साथ ही इजराइल ने अब कतर के साथ भी सीधा मोर्चा खोल दिया है क्योंकि इसके न्यूज चैनल अल जजीरा को इजराइली सैनिकों ने अगले 45 दिनों तक रामल्ला से कोई ब्रॉडकास्ट न करने को कहा है. इजराइली सैनिकों ने अल जजीरा के दफ्तर में प्रवेश करते ही कोर्ट का ऑर्डर दिखाते हुए तुरंत प्रसारण रोकने को कहा. चैनल ने इस पूरी कार्रवाई का भी वीडियो चला दिया लेकिन इजराइली सैनिक अपनी बात पर अड़े रहे और वेस्ट बैंक के ब्यूरो प्रमुख वालिद अल ओमारी को वह आदेश प्रसारण के दौरान ही पढ़ने को कहा जिसमें प्रसारण तत्काल प्रभाव से रोकने की बात थी.
इस घटना को लेकर कतर ने विरोध जताया है और कहा है कि यह हमले जैसी घटना है. जॉर्डन सहित अन्य जगहों से भी कहा गया है कि रामल्ला में प्रसारण रोकना इजराइल के अधिकार क्षेत्र से बाहर था और ऐसा करना गलत है. वहीं इजराइल का मानना है कि उसके हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रखने के मामले में इस न्यूज चैनल का अधिकारी भी शामिल पाया गया है और रामल्ला में उसने जो कुछ किया है वह कोर्ट के आदेश पर ही है.