IPhone 16 झटके क्यों दे रहा है
यूजर्स की शिकायतें लेकिन कंपनी नहीं दे रही कोई जवाब
आईफोन के यूजर्स के लिए जो कम्युनिटी डिस्कशन पेज है उसमें यूजर एक समस्या बार बार सामने रख रहे हैं और वह है आईफोन 16 को चार्ज करते समय इसके कैमरा कंट्रेाल बटन से लगने वाले शॉक की. यूजर्स की शिकायत है कि फोन चार्ज करते समय लगने वाला करंट उन्हें डरा रहा है. पहले तो एप्पल ने यूजर्स से कहा कि वे कोई दूसरा चार्जर इस्तेमाल न करते हुए ओरिजिनल चार्जर ही इस्तेमाल करें लेकिन जब यूजर्स ने बताया कि ऐसा आारिजिनल चार्जर से चार्जिंग के दौरान भी हो रहा है तो एप्पल ने इस पर चुप्पी ससाध ली. कम्युनिटी डिस्कशन पेज पर आईफेान से करंट लगने की घटनाओं के लिए यूजर ‘एक्शन बटन’ और ‘कैमरा कंट्रोल’ को जिम्मेदार बता रहे हैं लेकिन कंपनी कुछ नहीं कह रही है. आईफोन 16 सीरीज में पहली बार कैमरा बटन लाया गया है और इसी की शिकायतें सबसे ज्यादा हैं.
एक यूजर का कहना है कि पिछले सप्ताह ही लिया उसका आईफोन 16 चार्जिंग के दौरान कैमरा बटन से करंट दे रहा है. एक अन्य यूजर का कहना है कि मेरे पास आईफोन का प्रो मॉडल है और मुझे जो करंट लगा उसका असर मैं अब भी अपनी अंगुली में महसूस कर रहा हूं. एप्पल सपोर्ट ने ओरिजिनल चार्जिंग कॉर्ड इस्तेमाल करने को कहा लेकिन उसके इस्तेमाल के बाद भी समस्या बनी हुई है. कंपनी के सेफ्टी सेक्शन में भी सिर्फ ऑफिशियल चार्जिंग एसेसरीज के इस्तेमाल की ही बात कही गई है लेकिन करंट लगने के मामले पर अभी तक चुप्पी हैं.