August 5, 2025
ट्रेंडिंग

Haryana विनेश फोगाट आखिर घोषित कांग्रेसी हुईं

हुड्‌डा ने माहौल बनाया और साथ तो पहले से ही था

अब तक परदे के पीछे से राजनीति कर रही और इस बीच कुछ समय पहलवानी कर रहीं पहलवान विनेश फोगाट ने अब खुलकर कांग्रेस की तरफ से अखाड़े में उतरने का निर्णय लिया है. ओलंपिक में जाने से पहले भी उन्होंने राजनीतिक कनेक्शंस का बेजा फायदा उठाकर दूसरे पहलवानों का हक मारते हुए दो अलग भार वर्गों से चयन कराया और फिर ओलंपिक में वजन न घटा पाईं तो अलग शर्मिंदगी का कारण बनीं.

फाइनल मुकाबला सौ ग्राम वजन से चूकने के बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया था हालांकि उन्होंने इसके बाद फिर से विचार करने की बात भी कही थी लेकिन उन्होंने पेरिस से वापसी के बाद से सम्मान समारोहों और राजनीतिक मूुलाकातों से ही वक्त नहीं मिल सका लिहाजा उन्होंने हरियाणा चुनाव में सक्रिय रुप से राजनीति में आकर राहुल गांधी की मदद करने का फैसला किया. पूरे समय उनकी छाया की तरह साथ रहने वाले बजरंग पूनिया ने भी कांग्रेस में उनके साथ ही शामिल होने का निर्णय लिया. कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद यह तय हो गया कि हरियाणा चुनाव में वो कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभालेंगी और इसी योजना के तहत उन्होंने शुक्रवार को पार्टी ज्वाइन भी कर ली. कांग्रेस नेता और रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उनके पेरिस से लौटने के समय से ही उनके स्वागत के कार्यक्रम को जिस तरह कब्जे में ले लिया था तभी से साफ हो गया था कि वो कांग्रेस में जा रही हैं, इसके बाद उन्होंने कथित किसान आंदेालन में आमद दर्ज कराई और तमाम कांग्रेसी नेताओं से मिलती भी रहीं, इस सभी की परिणति आज उनके कांग्रेसी हो जाने के रुप में हुई.