August 5, 2025
ट्रेंडिंग

Haryana की निर्दलीय उम्मीदवार, संपत्ति 270 करोड़

सावित्री जिंदल की कमाई घटती गई, संपत्ति 227 गुना बढ़ी
सबसे अमीर महिला राजनेता होने के साथ ही 74 वर्षीय महिला सावित्री जिंदल उद्योगपति भी हैं लेकिन उनके शपथपत्र में कुछ अजीब सा उलटफेर नजर आता है. यह तो फिर भी माना जा सकता है कि 270.66 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन के पास एक भी वाहन न हो और 2009 में उनकी जो संपत्ति 44 करोड़ भी नहीं थी वह पंद्रह सालों में बढ़कर 270 करोड़ हो गई लेकिन यह थोड़ी खटकने वाली बात है कि उनकी संपत्ति बढ़ने के बावजूद कमाई लगातार घटती कैसे जा रही है, इससे भी मजेदार तथ्य यह है कि 25 जुलाई 2024 को 12.69 लाख रुपये का आईटीआर दाखिल किया है जो 31 मार्च 2024 तक देय था.

270 करोड़ की घोषित संपत्ति वाले का आयकर रिटर्न ऐसा कैसे हो सकता है? 2009 में उन्होंने जो संपत्ति 43.68 करोड़ बताई थी वह 2014 तक आते आते 113 करोड़ हो चुकी थी और अब उन्होंने यह 270 करोड़ से ज्यादा बताया है यानी पिछले 15 साल में उनकी संपत्ति में करीब 227 करोड़ रुपये की बढ़ी है लेकिन 2019-20 में उनकी कमाई 2.72 करोड़ थी वह 2023-24 में आते आते घटकर 66 लाख रुपये रह गई. जिंदल ने अपने हलफनामे में 16407.36 ग्राम सोना, हीरा, पन्ना, माणिक, कुंदन, रत्न जैसे आभूषण वाले जेवरातों का मूल्य 1876.96 लाख बताया गया है. 249.37 किलो चांदी की कीमत 128.26 लाख रुपये बताई है. 190 करोड़ की चल संपत्ति और मुंबई में घर से लेकर रायगढ़ में कृषि भूमि विरासत में मिली संपत्ति का अनुमानित मूल्य 232.89 लाख रुपये बताया है जिसमें से 182 लाख की संपत्ति खुद उनके नाम है. दावे के अनुसार उनकी स्वयं अर्जित संपत्ति 7,475 लाख रुपये की हैं और विरासत में मिली संपत्ति 6,928.00 लाख है.