Hafiz Saeed को जहर दिए जाने की खबरों का दौर जारी
कुख्यात आतंकी हाफिज सईद के बारे में यूं तो पहले भी ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि उसे भी ‘अज्ञात’ ने अपना शिकार बना लिया लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद भाजपा के प्रवक्ता तक ने इस खबर को हाथोहाथ लिया है कि किसी ने सईद को जहर खिला दिया है और अब कुछ अपुष्ट खबरें उसके मरने की जानकारी दे रही हैं जबकि कुछ का कहना है कि वह लाहौर के मेयो अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है. हालांकि इससे पहले भी ऐसी खबरें आ चुकी हैं और आखिर वो सच नहीं निकलीं. हाफिज सईद 26 -11 का मास्टरमाइंड रहा है और वह भारत में आतंकी घटनाएं अंजाम देने के लिए पाकिस्तान में काफी माना जाता रहा है. उसे पाकिस्तान सरकार कड़ी सुरक्षा भी देती है ऐसे में यदि उसे जगहर देने की खबर में जरा भी सच्चाई निकलती है तो यह अपने आप में बड़ी बात होगी क्योंकि विदेशों की कुछ सरकारें, एजेंसियां और अखबार ऐसे कामों के लिए भारत को जिम्मेदार बताते हैं..