August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Emergency की याद में 25 जून को हर साल संविधान हत्या दिवस

कांग्रेस को इस कदम पर है आपत्ति

केंद्र सरकार ने बाकायदा 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी देते हुए सरकार द्वारा जारी इसके नोटिफिकेशन को भी बताया है. शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था. लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया और मीडिया की आवाज को दबाया गया.’ इस बारे में पीएम मोदी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा है कि ’25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाना इस बात की याद दिलाएगा कि उस दिन क्या हुआ था और भारत के संविधान को कैसे कुचला गया था. ये भारत के इतिहास में कांग्रेस द्वारा लाया गया एक काला दौर था.’ हालांकि कांग्रेस इस बात से बुरी तरह नाराज है और उसका कहना है कि पिछले दस सालों में हर दिन संविधान हत्या दिवस ही रहा है.कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा है कि मोदी सरकार में हर दिन संविधान की हत्या हो रही है और उनके दो कार्यकाल इस बात के गवाह हैं.