Election की तारीखें घोषित आचार संहिता लागू हुई
चुनाव आयोग ने आज देश के अगले चुनावों को लेकर पूरी रुपरेखा सामने रख दी है और इसी के साथ देशभ्भर में एक साथ चुनाव आचार संहिता (moral/model code of conduct) लागू हो गई है. 19 अप्रैल से शुरु होने वाले चुनावी चरण अगले सात अलग स्तर तक चलेंगे और इन सभी वोटों की गणना 4 जून को की जाएगी यानी नई सरकार को लेकर तस्वीर चार जून को साफ होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस बारे में घोषणा के करते हुए यह भी बताया कि इस बार पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले सात करोड़ ज्यादा मतदाता होंगे और इस बार युवा मतदाताओं की संख्या बीस करोड़ के करीब पहुंच जाएगी. आखिरी फेज की वोटिंग एक जून को होगी. वहीं 4 जून को जो नतीजे आएंगे उनमें कुछ राज्यों के विधानसभा और कुछ उपचुनाव की सीटों के भी नतीजें शामिल होंगे. आज जो घोषणा चुनाव आयोग ने की है उसका गैजेट नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा. 27 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. जिन तारीखों में मतदान होना है वे तारीखें हैं 19 और 26 अप्रैल, 7,13,20,25 मई के बाद आखिरी चरण 1 जून को. मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल को 6 सीट, 26 अप्रैल को 7 सीट, 7 मई को आठ सीट और 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी.