July 23, 2025
ट्रेंडिंग

KanyaKumari में मोदी का दो दिनी ध्यान आरंभ

स्वामी विवेकानंद के रॉक मेमेारियल पर मोदी का ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम ध्यान शुरू कर दिया है. वे एक जून तक ध्यान में उसी जगह लगभग दो दिन बिताएंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने भी ध्यान किया था और जहां स्वमीजी की याद में रॉक मेमेारियल बना हुआ है. लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें प्रचार का शोर थमते ही पीएम मोदी गुरुवार शाम ने कन्याकुमारी पहुंचकर भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन किया. पूजा के दौरान मोदी को पुजारियों ने उप्रसाद, शॉल और देवी भगवती अम्मन की तस्वीर भेंट की.