Delhi library में पानी घुसा, तीन छात्रों की जान गई
पुलिस ने बताया कि बेसमेंट में तीन छात्र मारे गए हैं
यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है और यहां देश भर से बच्चे आईएएस बनने का सपना लिए आते हैं, ऐसे ही तीन बच्चों की मौत बीच दिल्ली स्थित ओल्ड राजेंद्र नगर में हो गई. हुआ यूं कि राव आईएएस स्टडी सेंटर में बेसमेंट में लाइब्रेरी में बच्चे पढ़ रहे थे और बाहर तेज बारिश के बाद काफी सारा पानी जमा हो गया था. जैसे ही किसी ने बाहर जाने के लिए दरवाजा खोला, बेहद तेजी से पानी अंदर घुसा, कुछ लोग तो जान बचाकर भागने में सफल हो गए लेकिन आधिकारिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि तीन छात्र पानी के बहाव से निकल नहीं पा और वहीं बेसमेंट में डूब गए. वैसे कहा जा रहा है कि हादसे में मारे गए छात्रों की संख्या ज्यादा है अौर सही संख्या नहीं बताई गई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमें कुछ छुपाने की जरुरत नहीं है और मारे गए छात्रों की संख्या तीन ही है जबकि यहीं राव आईएएस में पढ़ने वारले कुछ छात्र कह रहे हें कि मृतक संख्या आठ या दस भी हो सकती है. फिलहाल मामले की जांच के आदेश हो गए हैं और मेयर शैली ओबेराय ने इसके जिम्मेदार एमसीडी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. इसी सप्ताह बारिश में करंट लगने से भी छात्रों की मौत का मामला सामने आ चुका है. छात्र अब विरोध प्रदर्शन करते हुए कह रहे हैं कि एमसीडी भले कह रही हो कि ये प्राकृतिक आपदा है लेकिन यह सरासर लापरवाही है. पिछले 10-12 दिनों से पार्षद से नाले की सफाई की मांग करने की बात भी सामने आई है.
सवाल तो बेसमेंट के इस्तेमाल का भी है
बेसमेंट में इस तरह की तमाम अनुमतियां आखिर मिल कैसे जाती हैं जिनके लिए कानूनन कोई संभावना ही नहीं बनती. क्षेत्र के विधायक बृजेश पाठक का कहना है कि वे बेसमेंट के इस तरह उपयोग पर कार्रवाई करवाने की कोशिश करेंगे. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि वो मामले को राज्यसभा में उठाएंगी और पूरी कोशिश करेंगी कि दोषियों पर काार्रवाई हो क्योंकि यह हत्या जैसा मामला है.वहीं मेयर शैली ओबेराय इसे कभी दुर्घटना बता रही हैं तो कभी आपदा का नाम दे रही हैं. ये वही शैली ओबेराय हैं जिन्होंने मानसून की आमद से पहले कहा था कि इस बार हमने ऐसा काम कर दिया है कि मानसून का आनंद पूरी दिल्ली मजे से उठाएगी, पता नहीं शैली मैडम की आनंद की परिभाषा क्या है.