Delhi CM Atishi का पहला काम, केजरीवाल को चरण स्पर्श
चार साल में विधायक से मंत्री और मुख्यमंत्री तक का सफर
दिल्ली में नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ऐसी तीसरी महिला हैं जिसने यह पद संभाला है. उपराज्यपाल सचिवालय में आयोजित समारोह में आप नेत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए केबिनेट के पांच मंत्रियों को भी शपथ दिलाई, मंत्रियों में सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, और मुकेश अहलावत शामिल किए गए हैं.
आतिशी AAP से तो पार्टी के जन्म के समय से ही जुड़ी रही हैं लेकिन बतौर विधायक उन्हें चार साल ही हुए हैं. 2019 में लोकसभा में बुरी तरह हार चुकीं आतिशी 2020 में पहली बार विधायक 2023 में मंत्री बनीं और एक साल मंत्री रहने के बाद अब वो सीएम तक पहुंच गई हैं. उनके पास लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं होगा क्योंकि 6 महीनों के भीतर ही दिल्ली को चुनाव में जाना है.