Cyber Crime रोकने में मदद देगा Calling Name Presentation
अंजान नंबरों से आने वाले कॉल्स की मुश्किल अब हल होती दिखाई देने लगी है, अनचाहे और अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स के बारे में अब यह तय हो जाएगा कि करने वाले का नाम दिखाई दे. टेलीकॉम कंपनियों ने मुंबई और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में इस तरह के प्रयोग सफलतापूर्वक कर भी लिए हैं और अब इसे अन्य शहरों में भी जल्द शुरू करने की योजना है. कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन में स्पैम और फ्रॉड रोकने के लिए यह सुविधा कस्टमर्स को उपलब्ध कराई जाएगी और उम्मीद तो यही है कि अनजान नंबरों से कॉल करने वाले इसका तोड़ नहीं निकाल सकेंगे. सरकार और टेलीकॉम रेगुलरिटी ऑफ इंडिया ने इस बात को मंजूरी दे दी है कि टेस्टिंग के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है. यदि पूरे देश में इसे लागू कर दिया जाता हैँ तो उम्मीद की जा सकती है कि साइबर फ्रॉड पर काफी हद तक रोक लग सकेगी. हालांकि अभी यह टेस्ट छोटे स्तर पर ही हुआ है लेकिन टेलीकॉम कंपनियों का मानना है कि वे जल्द ही इसके पूरे टेस्ट कर लागू कर सकने की स्थिति में होंगी.