August 2, 2025
ट्रेंडिंग

Cricketer Rinku सांसद प्रिया सरोज के साथ बंध सकते हैं शादी के बंधन में

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की शादी समाजवादी पार्टी की जौनपुर सांसद प्रिया सरोज से तय होने की बात सामने आई लेकिन बाद में इस बात पर संशय खड़ा हो गया है. पूर्व सांसद और प्रिया के पिता तूफानी सरोज की रिंकू सिंह के परिवार से इस बारे में बात जरुर हुई थी लेकिन सगाई की खबर का उन्होंने खंडन कर दिया है.

तूफानी ने कहा है कि अभी सगाई की बात ही चल रही है. रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट टी-ट्वेंटी सीरिज के लिए टीम में हैं जो 22 जनवरी से शुरु होना है. प्रिया देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं जो 25 साल की उम्र में सांसद बनी हैं और वो सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रही हैं. जिस तरह से सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर चला था उस पर तूफानी सरोज के बयान से ब्रेक लगा है हालांकि दोनों परिवारों ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि रिंकू और प्रिया की शादी की बातें जारी हैं.