BCCI ने कोच के लिए फॉर्म मंगाए, करीब 3000 फर्जी आवेदन आए
बीसीसीआई ने शायद यह कोशिश गंभीरता से की हो लेकिन आम लोगों ने उसे मजाक ही माना और नतीजा यह हुआ कि भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद के लिए जो गूगल फॉर्म कोई भी भर सकता था उससे 3,000 से ज्यादा आवेदन मिले लेकिन ये लोग वे नहीं हैं जो वाकई कोच बनना चाहते हों बल्कि वे हैं जो अमित शाह या नरेंद्र मोदी के नाम से फॉर्म भरकर यह बताना चाहते थे कि बीसीसीआई का यह तरीका ही गलत है हेड कोच चुनने के लिए. कहां तो BCCI हेड कोच चुनने बैठा था और कहां उसे अब इन गूगल फॉर्म्स में से गलत सलत नाम से भेजे गए फॉर्म छांटने में पसीना आ रहा है. BCCI को 13 मई से अब तक जो आवेदन मिले उनमें ज्यादातर सिर्फ इस उद्देश्य से भेजे गए हैं कि संस्थान के मजे लिए जा सकें. BCCI ने गूगल फॉर्म्स के जरिए 27 मई तक हेड कोच के लिए आवेदन भेजने का समय दिया था. इस लिंक से जिन्होंने फॉर्म भेजे उनमें पूर्व क्रिकेटर या अनुभवी कोच न होकर ज्यादातर सामान्य इंटरनेट यूजर थे.
लोगों ने जिन फर्जी नामों से आवेदन भेजे उनमें हरभजन सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तक के नाम हैं. इतने फिजूल आवेदनों के बीच ही दावेदारों को तलाशना मुश्किल लग रहा है, इसलिए बीसीसीआई दूसरे विकल्पों पर काम कर रही है. 2022 में भी BCCI को 5000 ऐसे ही आवेदन मिले थे. वैसे अब तक जो नाम हेडकोच के लिए चल रहे हैं उनमें गौतम गंभीर का नाम फ्रंट रनर बतौर लिया जा रहा है.