August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Congress से बोले जूनियर ठाकरे- विधायक पर काबू करो

अब मुंबई को लेकर इंडी में दरार
इंडी गठबंधन की सदस्य उद्धव सेना और कांग्रेस में इस बार मुंबई को लेकर ठन गई है, दरअसल पिछले दिनों कर्नाटक कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सावदी ने मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग रखी थी. इस बात को लेकर आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस विधायक पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सावदी के बयान पर नाराजी जताते हुए जूनियर ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की हर कोशिश को नाकाम करेगी. आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस से अपने विधायक पर काबू करने को भी कहा है. वरली से विधायक ठाकरे ने कहा कि मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की हम निंदा करते हैं, हमारी पार्टी मुंबई को तोड़ने की किसी कोशिश को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
मामला यह था कि कर्नाटक कांग्रेस सावदी ने पिछले दिनों कहा था कि अगर महाराष्ट्र के नेता बेलगावी को केंद्र शासित बनाने की मांग करते हैं, तो हमारी मांग है कि मुंबई को भी केंद्र शासित बना दिया जाए. महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बेलगावी पर नियंत्रण को लेकर दशकों से विवाद जारी है। बेलगावी या बेलगाम में मराठी आबादी काफी है और महाराष्ट्र इसी आधार पर इसे राज्य में मिलाने की मांग करता है जबकि यह अभी कर्नाटक में है.