Chennai सांसद की बेटी ने कार से एक को मार दिया, निबंध भी नहीं लिखना पड़ा, जमानत
वायएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीड़ा मस्तान राव की बेटी माधुरी ने चेन्नई में बीएमडब्ल्यू कार फुटपाथ पर चढ़ा दी जिससे सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई, हद यह है कि वह अब जमानत पर बाहर भी है. बताया जा रहा है कि माधुरी अपने दोस्तों के साथ जा रही थी और उसने गाड़ी फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा दी, सबसे ज्यादा घायल हुए व्यक्ति सूर्या के साथ माधुरी की दोस्तों ने काफी बहस भी की लेकिन मदद नहीं की. बाद में सूर्या की मौत हो गई. जबकि बहस होने के दौरान ही माधुरी वहां से भाग निकली थी. माधुरी की दोस्तों ने घायल सूर्या को अस्पताल पहुंचाना भी उचित नहीं समझा और उलटे वे घायल पर ही बरसती दिखाई दे रही हैं. जब आसपास वाले इकट्ठा हुए और उन्होंने सूर्या को अस्पताल पहुंचाया तब तक काफी देर हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि माधुरी ही नशे में गाड़ी चला रही थी इसीलिए उसकी दोस्तों ने उसे भगा दिया था. बाद में जब स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फूटेज निकलवाए और देखा तो पता चला कि यह तो सांसद की गाड़ी है और गाड़ी उनकी बेटी चला रही थी. हद यह है कि 33 साल की माधुरी को पुलिस ने पकड़ा भी लेकिन तुरंत ही वह बाहर भी आ गई.

जबकि पुणे पोर्शे केस में तो लड़के के नाबालिग होने की वजह से जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड पर सवाल उठे थे लेकिन यहां तो उम्र का भी सवाल नहीं था. इसके बावजूद माधुरी को नशे में गाड़ी चलाने और एक को मार देने के बाद भी जमानत मिल जाने से स्थानीय नागरिक भड़क गए और उन्होंने जेफाइव शास्त्रीनगर थाने में आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.