Champions का स्वागत करने में मुंबई ने कोई कसर नहीं छोड़ी
टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस में तूफान के कारण स्वदेश देर से लौटी और वह भी तब जब स्पेशल प्लेन उन्हें लेने गया. अब जब भारतीय टीम लौट आई तो जश्न तो बड़ा होना हीथा. आज सुबह टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उसके बाद टीम का मुंबई पहुंचने पर जो स्वागत हुआ है वह दशकों तक याद रखने काबिल है. विशेष बस में जब सारे खिलाड़ियों का जुलूस जैसा निकला तो मानो जनसैलाब उनका स्वागत करने उमड़ पड़ी. भारतीय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ का स्वदेश आते ही पहले तो दिल्ली में भव्य स्वागत हुआ था लेकिन मुंबई में तो ऐसी अभूतपूर्व भीड़ सड़कों पर जमा हो गई कि रास्तंे ही जाम हो गए. एयरपोर्ट पर भी भारी भीड़ टीम के स्वागत के लिए पहुंच चुकी थी. इसके बाद खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ मरीन ड्राइव से एक खुली बस में सवार हो गया. वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचने में जिस तरह लोगों ने खिलाड़ियों पर प्यार लुटाया वह कमाल था. विक्ट्री परेड में एक पल वह भी आया जब बस पर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ ट्रॉफी उठाई. पहले रोहित और विराटअलग-अलग खड़े थे लेकिन अचानक दोनों दोनों बस में पीछे की तरफ जाकर एक साथ ट्रॉफी हाथों में ले आए और फैंस तो इस अदा पर चीयर करते नहीं थक रहे थे. दोनों ने बारबाडोस में भी एक साथ ट्रॉफी को उठाया था. वही दृश्य जब दोबारा इन दोनों ने लोगों के लिए क्रिएट किया तो फैंस ने जबरदस्त चीयर किया.