CEC ने की ईवीएम की तरफ से शायरी
लोकसभा और कश्मीर के विधानसभा चुनावों की घोषणा करने और इसी के साथ आचार संहिता लागू होने की घोषणा करने के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उन लोगों को भी निशाने पर लिया जो बार बार ईवीएम के नाम का रोना रोते हैं. राजीव कुमार ने ईवीएम की तरफ से शायरी पढ़ते हुए कहा कि अधुरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, वफा तुमसे नहीं होती और बेवफा ईवीएम को कहते हो. उन्होंने इसमें यह बात भी जोड़ दी कि जो लोग इग्र्वीएम पर इल्जाम लगाते हैं वे ही तब चुप हो जाते हैं जब उनके पक्ष में नतीजे आ जाते हैं. उन्होंने ईवीएम को लेकर सफाई भी दी और यह भी बताया कि इस बार ईवीएम के नंबर्स को लेकर किस तरह नए सिरे से इंतजाम किए गए हैं.