BJP-JJP ALLIANCE टूटा या कुछ अलग कहानी है
हरियाणा ने भाजपा और जेजेपी के बीच गठबंधन टूटने को एक तरफ तो बिखराव माना जा रहा है वहीं कुछ विश्लेषक इसे त्रिकोणीय मुकाबले में बदलने की चाल भी मान रहे है.
इन लोगों का कहना है कि जेजीपी का कोर वोटबैंक जाट समाज है. यदि यह गठबंधन मिल कर लड़ता तो सीधा मुकाबला कांग्रेस से होता लेकिन अब जेजेपी और भाजपा आमने सामने होंगे तो कांग्रेस के लिए मुश्किल हो सकती है.
वैसे ठीक चुनाव से पहले जिस अंदाज में हरियाणा में फेरबदल कर सैनी को सीएम बनाया गया और खट्टर को कहीं दूसरी जगह ले लिए उठाया गया वह मध्यप्रदेश की पुनरावृत्ति जैसा ही है जहां शिवराज की जगह मोहन यादव को ले आया गया और अब शिवराज लोकसभा के लिए लड़ेंगे.