July 13, 2025
ट्रेंडिंग

Bhupesh बघेल पर दर्ज हुई एफआईआर

EOW यानी आर्थिक अपराध की रायपुर शाखा ने महादेव बैटिंग एप मामले में FIR दर्ज कर ली है. इस FIR में पूर्व CM भूपेश बघेल सहित कुल 21 लोगों के नाम हैं. इन सभी पर जालसाजी, साजिश रचने, सम्पत्ति हड़पने, फर्जी कागजात लगाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी पर इंंडियन पीनल कोड की धारा 467, 468, 471, 406, 120 बी, 34 और 420 धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसी के साथ EOW ने मामले की जाँच शुरू भी कर दी है. भूपेश बघेल के अलावा रवि उप्पल, शुभम सोनी, चंद्रभूषण वर्मा, असीम दास, सतीश चंद्राकर, नीतीश दीवान, सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल, विकास छापरिया, रोहित गुलाटी, विशाल आहूजा, धीरज, अनिल कुमार दमबानी, भीम सिंह यादव, सुनील कुमार, हरिशंकर, सुरेंद्र बागड़ी और सुरेश चोखानी आदि के नाम भी इस एफआईआर में दर्ज हैं. वहीं आरोपितों की लिस्ट में कुछ ब्यूरोक्रेट्स व पुलिस अधिकारी का भी जिक्र है. भूपेश बघेल का नाम इस सूची पर 6वें नंबर पर है.