August 5, 2025
ट्रेंडिंग

Bangladesh में अंतरिम सरकार ने काम संभाला

मोदी ने बधाई के संदेश में ही चिंता भी जताई

बांग्लादेश में चुनी हुई यानी इलेक्टेड सरकार के जाने के बाद अब सिलेक्टेड यानी अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. शेख हसीना के देश छोड़कर भारत आ जाने के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में नई सरकार बना दी गई है.

उन्होंने आज ही विदेश से ईलाज के बाद लौटने के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख बतौर शपथ ली. बंगभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मोहम्मद यूनुस सहित अन्य सदस्यों को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शपथ दिलाई. अंतरिम सरकार के प्रमुख बने मोहम्मद यूनुस नोबेल पुरस्कार के विजेता रहे हैं. उन्होंने शपथ के तुरंत बाद कहा कि उनकी सरकार के लिए नागरिकों की सुरक्षा पहला दायित्व है. शपथ से पहले पेरिस से ढाका लौटने पर उनका सेना प्रमुख वकार उज जमां सहित इस सरकार के घटकों ने स्वागत किया. उन्होंने कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने की बात करते हुए यह माना कि अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले उनकी चिंता का कारण हैं और ऐसे हमले रोकने होंगे. हालांकि उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हमलों को साजिश से भी जोड़ा. उन्होंने बांग्लादेश के नए सिरे से निर्माण में जनता का साथ मांगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने यह दायित्व छात्रों और युवाओं के कहने पर स्वीकार किया है. यूनुस को लिखे अपने बधाई संदेश में भारत की ओर से प्रधानमंत्री ने कहा कि हम बांग्लादेश के साथ काम करने को हमेशा तत्पर हैं लेकिन अल्पसंख्यकों का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता होना चाहिए.