August 6, 2025
ट्रेंडिंग

America की एजेंसियों ने मरा माना, हमजा जिंदा है

अमेरिका ने मरा माना, उसने संभाली अल कायदा की कमान
अमेरिका ने अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा की अफगानिस्तान में हवाई हमले में मौत हो जाने का दावा किया था और तब से यही माना जा रहा था कि अब हमजा का कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है लेकिन वह न सिर्फ जिंदा है बल्कि अलकायदा का मुखिया भी बन चुका है. हमजा के बारे में खुफिया एजेंसियों की यह नाकामी चौंकाने वाली है क्योंकि अब यही एजेंसियां दावा कर रही हैं कि हमजा पश्चिम में हमलों की योजना बना रहा है.

हमजा को क्राउन प्रिंस ऑफ टेरर भी कहा जाता है और बताया जा रहा है कि बिखर चुके अलकायदा को फिर से खड़ा करने की कोशिश में वह लगातार जुटा हुआ है. हमजा ने अफगानिस्तान में आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप तैयार कराए हैं. तालिबान ने अमेरिका को कहा था कि वह अफगानिस्तान में किसी दूसरे आतंकी संगठन को पनपने की अनुमति नहीं देगा लेकिन अलकायदा को ऐसी अनुमति देकर उसने आतंक का साथ देने की नीति अपनाने को सहमति दे दी है. हमजा और उसकी चार पत्नियों के बारे में माना जाता है कि वे कई सालों तक ईरान की शरण में थे.

जब अफगानिस्तान में हमजा की मौत का दावा किया गया था तब इसके कोई डीएनए सबूत भी नहीं दिए गए थे लेकिन मान लिया गया था कि वह खत्म हो गया है. एक रिपोर्ट बताती है कि हमजा अफगान प्रांतों में सुरक्षित घरों का इस्तेमाल करता है. हमजा, अल-जवाहिरी की मौत के बाद से लगभग गुमनाम था लेकिन तालिबान की सत्ता से मिले साथ के बाद वह खुद को मजबूत करने में लगा है. नई खुफिया रिपोर्ट कहती है कि वह ब्रिटेन और अमेरिका सहित कई देशों में हमले करने की कोशिश में है. वह आतंकियों को फिर तैयार कर रहा है. बड़ी बात यह है कि अब हमजा की मौजूदगी से तालिबान और अलकायदा के संबंध मजबूत हो रहे है. ओसामा के दूसरे बेटे अब्दुल्ला बिन लादेन ने भी यही रास्ता अपनाया है कि अलकायदा को मजबूत किया जाए.