August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Akhilesh अकेले निभा रहे हैं इंडी का धर्म

अब तक लगभग सारे बड़े नेता किसी न किसी वजह से इंडी गठबंधन में नाराजी जता चुके हैं चाहे वे उमर अब्दुल्ला हों या केजरी जो पंजाब में सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. यही हाल ममता दीदी का है जिन्होंने पश्चिम बंगाल में एक भी सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने से इंकार कर दिया है और वाम दल तो नाराज हें ही कि राहुल उनकी पसंद वाली सीट को ही क्यों सुरक्षित मानकर उतर रहे हैं. ऐसे में अकेले अखिलेश ही ऐसे हैं जो इंडी गठबंधन का धर्म निभाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले कांग्रेस के लिए उतनी सीटें छोड़ दीं जितनी की कोई उम्मीद नहीं कर रहा था. इसके बाद अखिलेश ने ममता बनर्जी के लिए भी उत्तरप्रदेश में एक सीट छोड़ दी जबकि उन्हें बंागली दीदी से कुछ हासिल होने वाला नहीं है.हालांकि इस पर दो राय हैं, एक पक्ष का कहना है कि अखिलेश जानते हैं कि किन सीटों पर वे फाइट देने की स्थिति में हैं इसलिए वे बची हुई सारी सीटों पर दिलेरी दिखाा रहे हैं और दूसरों को दे रहे हैं वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वे समाजवादी पार्टी का अब बड़ा रोल देखना चाहते हैं.