August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Fake News मामला बताकर कर्नाटक सरकार ने अजीत भारती पर की एफआईआर

भारती ने कांग्रेस नेता की बातें दोहराईं तो कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने मामला दर्ज कर दिया

यूट्यूबर और पत्रकार अजीत भारती पर महज इस बात पर एफआईआर कर दी कि उन्होंने कांग्रेस के ही एक नेता की बातेां को दोहरा दिया था. दरअसल अजीत भारती ने आचार्य प्रमोद कृष्णम की बातों को दोहराते हुए अपने दर्शकों को बताया था कि सरकार आने पर कांग्रेस का रुख क्या हो सकता है. चूंकि प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से चार दशक से भी ज्यादा समय तक जुड़े रहे हैं और कांग्रेस की ओर से बहस वगैरह में भी आधिकारिक तौर पर याामिल होते रहे हैं इसलिए उनकी बातों को कांग्रेस की ओर से कही गई बातें मानना सामान्य बात है और जब कांग्रेस उनकी बातों को पार्टी का विचार होने से इंकार नहीं करती तो यही माना जाता है कि प्रवक्ता ने पार्टी लाइन की ही बात कही है. यहां पेंच यह आ गया कि प्रमोद कृष्णम राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा विरोध किए जाने से खफा हो गए और कांग्रेस ने भी उन्हें धीरे धीरे दरकिनार कर दिया. ऐसे में यह पार्टी और प्रवक्ता के बीच की खींचतान का मामला था और यहीं सुई अटक गई. चूंकि भाजपा शासित किसी राज्य में भारती पर मामला दर्ज कराने की कोशिश की जाती तो पुलिस पहले छानबीन करती लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस की ही सरकार है इसलिए उसने तुरंत भारती पर एफआईआर कर डाली. अब सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर उठापटक मची हुई है कि इंडी अलायंस भाजपा को तो इनटॉलरेंट कहता है लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा के राज्य वाले बीस प्रदेशों में ऐसी हरकतें नहीं देखी जा रही हैं जबकि कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और पंजाब में ऐसी कई घटनाएं संज्ञान में आ चुकी हैं और महाराष्ट्र में जब उद्धव सत्ता में थे तब अर्नब को भी जेल की कोठरियों तक कैसे पहुंचाया गया था यह भी सभी ने देखा था. अजीत भारती का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया से लेकर होम मिनिस्ट्री तक से इस पर चिंता के फोन आ रहे हैं जिसके लिए वे सभी का शुक्रिया अदा करते हैं.