AgniVeer पर बड़ा फैसला, मिलेगा आरक्षण
‘अग्निवीर’ योजना को लेकर बड़ा और नया ऐलान यह है कि दो साल बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है. इसके नियम जल्द ही लागू कर दिए जाएंगे. बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल, सीआईएसएफ डीजी नीना सिंह और आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने संयुक्त तौर पर जानकारी दी. 18 जून 2022 को गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था.
यह है अग्निपथ स्कीम…
सरकार ने 2022 में यह स्कीम लॉन्च की थी. इसमें आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती का प्रावधान है. 4 साल में छह महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है. चार साल बाद 25% अग्निवीरों जवानों को रेटिंग और मेरिट के आधार पर को परमानेंट सर्विस में लेने का नियम है. ऑफिसर रैंक के नीचे के सैनिकों की ही भर्ती के लिए यह स्कीम है. कमीशंड ऑफिसर और नॉन- कमीशंड ऑफिसर की नियुक्ति से अलग होगी. साल में दो बार भर्ती रैली होगी. अग्निवीर 21 साल से कम और 10वीं पास उम्मीदवार ही पात्र होते हैं. 10वीं पास भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 4 साल बाद 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा, सीआईएसएफ डीजी नीना सिंह ने कॉन्स्टेबलों की सभी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण. फिजिकल टेस्ट और आयु सीमा में छूट जैसी बातों की जानकारी दी है. बीएसएफ डीजी के अनुसारअग्निवीर योजना से जवानों के पास जो 4 साल का अनुभव मिलता है उसमें वे पूरी तरह अनुशासित और प्रशिक्षित होते हैं. ये सब बीएसएफ के लिए बहुत अच्छा है.