August 2, 2025
ट्रेंडिंग

Adani ने वर्क लाइफ बैलेंस पर कहा, यह सबका अपना निर्णय

नारायणमूर्ति के प्रति सप्ताह 70 घंटे काम करने की सलाह पर बोले

जापान में अपने काम के प्रति दीवानगी का असर यह हुआ है कि वहां सरकार को कहना पड़ रहा है कि कर्मचारी भले सप्ताह में तीन दिन छुट्‌टी मनाएं लेकिन जैसे भी आबादी बढ़ाएं और यहां भारत में इंफोसिस के मुखिया नारायणमूर्ति युवाओं को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें सप्ताह में सत्तर घंटे काम करना चाहिए. जाहिर है उनके इस विचार से कई लोग इसलिए इत्तेफाक नहीं रखते हें क्योंकि जीवन में वर्क लाइफ बैलेंस महत्वपूर्ण है. इस बहस के बीच अब गौतम अडानी ने कहा है कि न मूर्ति का आइडिया मुझ पर फिट हो सकता है और न मेरा नारायण मूर्ति पर. काम के घंटे और परिवार को दिए जाने वाले समय को लेकर अडानी का कहना है कि वर्क लाइफ बैलेंस का फॉर्मूला सबके लिए अलग है.

अडानी का कहना है कि काम और परिवार के बीच समय का जो संतुलन आपको आनंद देता है, वो आपके लिए सही वर्क-लाइफ बैलेंस है. न आपका फॉर्मूला मुझ पर थोपा जाए और न मेरा आप पर. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अब तक जो व्यक्ति सिर्फ चार घंटे परिवार के साथ बिता रहा है वह अचानक आठ घंटे पत्नी के साथ बिताने लगेगा तो बीवी के भाग जाने का खतरा है. अडाानी ने अपने जीवन के बारे में बताया कि मैंने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. मुझे बोलना नहीं आता था. परिवार भी काफी सामान्य था. अब पूरी यात्रा याद आती है, ऐसे में मैं किसी को वर्क लाइफ बैलेंस का ज्ञान कैसे दे सकता हूं.