AAP में होड़ हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी साथ ले डूबेंगे
आतिशी मार्लेना ने कहा था कि वे प्रेस कांफ्रेंस में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रही हैं लेकिन आज उन्होंने वही कहा जिसके बारे में पहले ही समझ आ गया था कि वे क्या कहेंगी. आतिशी ने कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का ऑफर मिला और उसे न मानने पर धमकी दी गई. आतिशी की मानें तो अब उन पर ईडी का छापा पड़ेगा और उसके बाद नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा जिसमें दो नाम तो आतिशी और सौरभ के ही हैं लेकिन आश्चर्यजनक रुप से आतिशी ने राघव चड्ढा का नाम लिया और प्रमुखता से लिया. चूंकि आतिशी का नाम खुद केजरीवाल ने विजय नायर के बॉस बतौर लिया है इसलिए यह बताने में कोई नई बात नहीं थी कि आतिशी और सौरभ से ईडी पूछताछ करना ही चाहेगी. जो अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है उससे यह भी कहना मुश्किल नहीं है कि जो भी जांच में सहयोग नहीं करेगा उसकी कस्टडी मांगी ही जाएगी लेकिन जिस तरह आतिशी ने राघव का नाम लिया है उससे लग यही रहा है कि आप में इस बात की होड़ लगी है कि कहीं कोई साथी बाहर न छूट जाए. अकेले शराब घोटाले में मामला मनीष से शुरु हुआ और फिर सभी ने एक दूसरे के नाम लेने शुरु कर दिए. मनीष से बात संजय सिंह तक पहुंची और फिर केजरीवाल तक, कल उन्होंने विजय नायर का बॉस सौरभ और आतिशी को बताकर उनके लिए मुश्किलों के रास्ते खोल दिए और अब आतिशी ने राघव चड्ढा का नाम भी संभावित पकड़े जाने वालों में लेकर इरादे साफ कर दिए हैं. राघव को लेकर कपिल मिश्रा पहले की कह चुके हैं कि उनकी विदेश जाने की टाइमिंग देखते हुए लगता है कि वे देश छोड़कर भाग गए हैं और पिछले दिनों उनकी पत्नी यानी परिणीति चारेपड़ा अकेले ही देश लौटीं तो यह शंका और मजबूत हुई कि शायद वे भारत आने से बच रहे हैं, स्वाति मलीवाल के बारे में बताया जा रहा है कि वो अपनी बहन का ईलाज कराने देश से बाहर गई हुई हैं. जिस तरह से आप नेता एक दूसरे के नाम ले लेकर उलझाना चाह रहे हैं उससे मामला रोचक तो होता ही जा रहा है.