August 5, 2025
ट्रेंडिंग

78 वां स्वतंत्रता दिवस- जय हे, जय हे, जय हे

सिविल कोड के मुद्दे पर पीएम जब बात रख रहे थे बार बार सीजेआई पर फोकस किया जा रहा था कैमरा

भारत की स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराते हुए समान नागरिक संहिता की बात पर यह साफ कर दिया है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड अब ज्यादा दूर नहीं है.

इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के भाषण की सबसे बड़ी हाईलाइटर बात कोई हो सकती है तो वह समान नागरिक संहिता पर की गई सीधी हिमायत और वर्तमान सिविल कोड को कम्युनल कोड बताना ही मानी जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है और हम भी मानते हैं कि वर्तमान में चल रहे सिविल कोड कम्युनल ज्यादा हैं जबकि हमें अब एक सेक्युलर सिविल कोड की जरुरत है. अपने पिछले दस सालों में सफाई सहित विभिन्न मुद्दों पर बात करने वाले मोदी ने जो मुद्दा लालकिले से उठाया है उस पर जमकर काम भी किया है और इसी वजह से माना जा सकता है कि सरकार अब यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मजबूत इरादे रखते हुए कदम उठाने को तैयार है.