August 6, 2025
Latest News

Thakrey को चुरा रही भाजपा, उद्धव ने कहा

राज ठाकरे की अमित शाह से मुलाकात और उनके एनडीए गठबंधन में शामिल होने की संभावनाओं के बीच उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भाजपा ने पहले बाल ठाकरे का फोटो चुराया और अब वो ‘ठाकरे’ को ही चुराने की तैयारी में हैं. उद्धव का कहना है कि मुझे जानने वाले और शिवसेना के वास्तविक लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और भाजपा से मुकाबले के लिए में और मेरे सैनिक ही काफी हैं. दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का झुकाव तो यूं भी भाजपा की ओर ही था और इंडी र्गठबंधन से जुड़ने के बजाए वे एनडीए से जुड़ने के बारे में ही सोच रहे हैं, पिछले दिनों राज ठाकरे की दिल्ली में मअित शाह से इसी संदर्भ में मुलाकात भी हुई है और इसके बाद उनके एकनाथ शिवसेना- भाजपा युति के साथ जुडने की संभावना बढ़ गई हैं.