Thailand – Newyork के फोटो लगाकर जारी किया कांग्रेस ने घोषणापत्र
घोषणापत्र की जगह नाम दिया न्याय पत्र, ज्यादातर वादे अल्पसंख्यकों से
लाेकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र न्याय पत्र के नाम से जारी कर दिया. इसके जारी किए जाने के साथ ही भाजपा ने बताया कि इसमें जो चित्र इस्तेमााल किए गए हैं उनमें से कुछ तो थाइलैंड और कुछ यूएसए (न्यूयॉर्क) के हैं. इन चित्रों पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि अब तक तो कांग्रेसी विदेश जाकर प्रधानमंत्री को बदनाम ही करते थे लेकिकन अब तो वे विदेशी एजेंसियों के फोटो लेकर घाषणा पत्र जारी कर रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी यही बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि क्या घोषणापत्र का मसौदा तैकिसी विदेशी एजेंसी ने तैयार किया है? उधर कांग्रेस इसे लेकर इसलिए भी निशाने पर आ गई है क्योंकि इसमें किए गए अधिकतर वादे अल्पसंख्यकों के लिए हैं और इसमें तीन तलाक को कायम कर देने की बात भी की गई है. कांग्रेस ने जातिगत जनगणना के साथ ही ऐसे विवादास्पद मुद्दों को भी अपने कथित न्याय पत्र में शामिल किया है जिन पर अब तक बहुसंख्य लोग अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं. इसमें हेट स्पीच को लेकर भी एक संकेत यह किया गया है कि यदि कांग्रेस सरकार में आई तो वह हेट स्पीच के जिम्मेदारों की पहचान कर उन्हें दंडित कराएगी लेकिन जिस तरीके से इसमें अल्पसंख्यकों को सुविधाओं की बात की गई है उससे साफ है कि हेट स्पीच के मामले में कार्रवाई किनके विरुद्ध करने का संकल्प है.