Sunny deol का गुरदासपुर से टिकट कटा, हंसराज हंस फरीदकोट से लड़ेंगे
भाजपा ने गुरदासपुर से अपने सांसद फिल्म अभिनेता सन्नी देओल का टिकट काट दिया है और उनकी जगह दिनेश सिंह बब्बू को इस सीट से खड़ा करना तय किया है. भाजपा ने आज पंजाब के लिए जो नाम तय किए हैं उनमें हाल ही में आप से आए सुशील कुमार रिंकू को जालंधर से और कांग्रेस से आई अमरिंदर सिंह की पत्नी श्रीमती परनीत कौर को पटियाला से उतारा गया है. जाने माने सूफी गायक हंसराज हंस को भी भाजपा ने टिकट दिया है और वे फरीदकोट से चुनाव में उतारे गए हैं. रवनीत सिंह बिट्टू जब भाजपा में आए थे तभी यह तय था कि वे लूधियाना में मोर्चा संभालेंगे और इस लिस्ट में इस बात की पुष्टि भी हो गई है. अमृतसर से भाजपा ने तरणजीत सिंह संधू को टिकट दिया है.